Archive for Munger

Golden Jubilee of Bihar School of Yoga & World Yoga Convention 2013

The 50th anniversary of the Bihar School of Yoga will be commemorated in 2013, culminating with the celebration of the World Yoga Convention from 23rd to 27th October 2013 in Munger.

The World Yoga Convention will commemorate the achievements of the Bihar School of Yoga, from its inception in 1963 to the present day, in the propagation of the science of yoga for the welfare and upliftment of humanity.

During the convention, a vision of the next stage in the evolution of spiritual awareness will be brought forth. Read the rest of this entry »

रेलकर्मी अब पटना में करा सकेंगे इलाज

-रेल मंत्रालय ने सीडब्ल्यूएम के प्रस्ताव पर दी स्वीकृति

जमालपुर (मुंगेर), निसं. : कारखाना के रेलकर्मियों सहित लौहनगरी जमालपुर में रहने वाले हजारों रेल कर्मियों के परिजन हाईटेक स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठा सकेंगे। रेल मंत्रालय की पहल बाद रेलकर्मी राज्य के अंदर ही महानगरों जैसी स्वास्थ्य सुविधाओं का लुफ्त उठा सकेंगे। रेलवे बोर्ड के आदेशानुसार पूर्वी रेलवे के मुख्य डिप्टी डायरेक्टर हेल्थ फेमली चिकित्सा अधिकारी के पत्रांक 2010/एस-1/11/68/ ई आर दिनांक 20 जुलाई के आलोक में बुधवार को मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा जमालपुर रेलवे के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस मित्रा, मेन्स कांग्रेस यूनियन के ब्रांच सचिव एके मंडल, ईआरएमयू के शाखा सचिव वीरेन्द्र कुमार यादव की मौजूदगी में रेलवे मंत्रालय के आदेश को क्रियान्वयन हेतु जारी किया।

सीडब्ल्यूएम श्री सिन्हा ने कहा कि इसको लेकर लगातार रेल मंत्रालय और रेलवे बोर्ड से संपर्क किया जा रहा था। ताकि, रेल कर्मी और उनके परिजनों को बिहार में ही दिल्ली और बंबई की तर्ज पर हाइटेक क्लिनिकल सेवा मुहैया कराई जा सके। जिसका सकारात्मक नतीजा सामने आया। श्री सिन्हा ने बताया कि इसके लिए तीन विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम को ऐसे गंभीर रोगियों को राज्य से बाहर इलाज कराए जाने में हो रहे ज्यादा खर्च व समय की बर्बादी, रोगी की स्थिति और बिगड़ने एवं चिकित्सा में असुविधा के आकलन के लिए रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेवारी सौंपी गई थी। रिपोर्ट के आधार पर ही रेल मंत्रालय ने उक्त आदेश जारी किए। रेल मंत्रालय के आदेशानुसार अब गंभीर रूप से बीमार रेल कर्मी और उनके परिजन पटना स्थित प्रसिद्ध राजेश्वर अस्पताल में इलाज करा सकेंगे।

प्रशांत

Source: http://in.jagran.yahoo.com/news/local/bihar/4_4_9508744.html

स्वतंत्रता दिवस : रेकार्डिग डांस की प्रस्तुति पर रोक

मुंगेर, निज संवाददाता : स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर गुरुवार को डीएम कुलदीप नारायण की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर एसपी पी कन्नन, एडीएम राजीव रंजन, डीडीसी विपिन कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी अरुण कुमार कुमर, एनईपी के निदेशक अजय कुमार झा सहित सभी वरीय उप समाहत्र्ता व शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। डीएम ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह भव्य तरीके से मनाए जाएंगे। सुबह 5.30 बजे से 6.30 बजे तक शहर में प्रभात फेरी निकाली जाएगी। जिसमें शहर के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। वहीं, सुबह 9.05 बजे एतिहासिक पोलो मैदान में झंडोत्तोलन किए जाएंगे। जबकि, दोपहर में प्रशासन एकादश बनाम नागरिक एकादश फैंसी फुटबाल मैच खेले जाएंगे। संध्या सात बजे से नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए विभिन्न स्कूलों के बच्चों का चयन बेहतर प्रस्तुति के आधार पर किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में रेकार्डिग डांस की प्रस्तुति पर रोक लगा दी गई है। वहीं, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर के विभिन्न चौक-चौराहे पर लगाई गई प्रतिमाओं की साफ-सफाई कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।

Source: http://in.jagran.yahoo.com/news/local/bihar/4_4_9509575.html

खुशखबरी : मुंगेर नगर परिषद से बन गया नगर निगम

मुंगेर, निज संवाददाता : मुंगेर शहरवासियों के लिए यह खबर खुशखबरी जैसा ही है। लंबे उठा-पटक के बाद आखिरकार मुंगेर नगर परिषद को नगर निगम का दर्जा मिल ही गया। बुधवार की देर संध्या डीएम कुलदीप नारायण ने बताया कि नगर विकास एवं आवास विभाग ने 22 नवंबर को अधिसूचना संख्या 6256 के द्वारा मुंगेर को नगर निगम घोषित कर दिया। बताते चलें कि पूर्व में ही नगर विकास एवं आवास विभाग ने मुंगेर को नगर निगम का दर्जा दे दिया था। नगर परिषद मुंगेर की मुख्य पार्षद कुमकुम देवी ने उस समय इस फैसले को पटना उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी। माननीय उच्च न्यायालय ने नगर विकास विभाग के आदेश को रद करते हुए यथा स्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए थे। इधर, मुंगेर डीएम ने कहा कि यह मेरे लिए खुशी की बात है कि मेरे प्रस्ताव पर मुंगेर को नगर निगम का दर्जा मिल गया। अब नागरिकों को बेहतर नागरिक सुविधा मिल पाएगी।

गंगा की लहरों पर सैर का लुफ्त उठाएंगे पर्यटक

मुंगेर, निज संवाददाता : उत्तर वाहिनी गंगा के तट पर बसे योगनगरी (मुंगेर) आने के बाद अब पर्यटक गंगा की लहरों पर सैर का लुफ्त उठा सकेंगे। वहीं, दिनभर की भागदौड़ के बाद अगर आप अपने परिवार के साथ शांति से दो पल व्यतीत करना चाहते हैं, तो यह जल्दी ही मुमकिन हो सकता है। जी हां, नगर परिषद मुंगेर ने आंतरिक संसाधन (आमदनी) बढ़ाने को लेकर नए विकल्पों की तलाश शुरु कर दी है। इसी कड़ी में आम आदमी और पर्यटकों को गंगा की सैर कराने का विकल्प उपलब्ध कराने को लेकर नगर परिषद गंभीरता से विचार-विमर्श कर रही है। इधर, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी भानूप्रकाश ने बताया कि पटना की तर्ज पर अब मुंगेर में आम लोगों और पर्यटकों को गंगा की सैर का विकल्प उपलब्ध कराने को लेकर विचार किया जा रहा है। इसके लिए मोटर बोट, स्पीड मोटर बोट आदि पर आने वाले लागत की समीक्षा की जा रही है। इसके बाद वृहद प्रस्ताव तैयार कर वरीय अधिकारियों को भेजा जाएगा।

कैसी होगी व्यवस्था

पर्यटक और आम आदमी के लिए गंगा घाट पर रहेगी मोटरवोट,

शुल्क अदा कर कर उठा सकेंगे नौका बिहार का आनंद,

सुरक्षा के लिए लाइफ जैकेट और गोताखोर भी रहेंगे मौजूद,

नगर परिषद को प्रत्येक माह लाखों रुपये की होगी आमदनी।

Source: http://in.jagran.yahoo.com/news/local/bihar/4_4_8527785.html