Archive for Monghyr News

इंदिरा आवास शिविर : 3225 लाभुकों के बीच पासबुक का वितरण

बरियारपुर में इंदिरा आवास शिविर में पूछताछ करते प्रधान सचिव व हवेली खड़गपुर में शिविर में मौजूद प्रभारी मंत्री, तारापुर विधायक व अन्य।

– प्रभारी मंत्री व प्रभारी सचिव ने किया विभिन्न प्रखंडों का निरीक्षण

मुंगेर/जमालपुर/बरियारपुर/हवेली खड़गपुर/असरगंज/संग्रामपुर/टेटिया बम्बर/तारापुर /धरहरा (मुंगेर), जाटी. : जिला के विभिन्न प्रखंडों में शनिवार कोआयोजित इंदिरा आवास के विशेष शिविर में कुल 3225 लाभुकों को पासबुक दिया गया। 5302 इंदिरा आवास का लक्ष्य के विरुद्ध 3457 लाभुकों का एडवाइस बनाकर विभिन्न बैंकों के शाखा को भेजा गया था। बैंकों द्वारा 3454 पासबुक उपलब्ध कराए गए थे। 229 लाभुक पासबुक लेने के लिए शिविर में नहीं आए। डीडीसी विपिन कुमार सिंह ने कहा कि अगले सप्ताह शिविर आयोजित कर ऐसे लाभुकों को पासबुक उपलब्ध कराए जाएंगे। शिविर में 214 लाभुकों को द्वितीय किस्त की राशि उपलब्ध कराई गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार 153 भूमिहीन, बाहर रहने वाले 184 लाभुक और अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक और विकलांग श्रेणी के कुल 1509 लाभुकों को इंदिरा आवास मुहैया नहीं कराए जा सके।

जमालपुर के सीआई केन्द्र में आयोजित शिविर में 236 लाभुकों के बीच पासबुक का वितरण जिलाधिकारी कुलदीप नारायण की मौजूदगी में किया गया। शिविर को पारदर्शी बनाने के लिए अलग-अलग पंचायतों के लिए दस स्टाल, वहीं मनरेगा में रोजगार लेने आदि शिकायतों को लेकर अलग-अलग काउंटर बनाए गए थे। शिविर में मौजूद डीएम कुलदीप नारायण ने बीडीओ मनोज कुमार सिंह को मेगा शिविर को पूरी तरह पारदर्शी बना कर पासबुक का वितरण करने का निर्देश दिए। साथ ही बिचौलिए की शिकायत मिलने पर उस पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही। इधर डीएम के जाने के बाद वरीय उप समाहर्ता मुकेश कुमार अग्रवाल ने लाभुकों के बीच पासबुक का वितरण किया। उन्होंने बताया कि सिंघिया में 40, इंद्ररूख पूर्वी 15, पश्चिमी 19, पाटम पूर्वी 16, पश्चिमी 11, बांक में 50, रामनगर 14, रामपुर कला में 53, ईटहरी में 11, पड़हम में 34 लाभुकों के बीच पासबुक वितरण किए गए। बीडीओ ने कहा कि शिविर में तीन शिकायत पत्र भी मिले हैं। जिसकी जांच की जाएगी। इस मौके पर सीओ मो. मुमताज, पीओ रामानुज, पंचायत राज पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, सरपंच मनोहर सिंह, सुमन पासवान सहित सैकड़ों मौजूद थे।

बरियारपुर के फिलिप उच्च्च विद्यालय के प्रांगण में ं 244 लाभुकों को पासबुक बांटे गए । सभी खाते में प्रथम किस्त की 30 हजार रुपये दिए गए। इसके अलावे 244 लोगों को शौचालय निर्माण हेतु राशि की स्वीकृति पत्र मिला। सामान्य एपीएल धारकों को 3200 रुपये तथा महादलित बीपीएल धारकों को 3500 रुपये इसके तहत दिए जाएंगे।

शिविर का निरीक्षण शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा एवं जिलाधिकारी कुलदीप नारायण ने किया। श्री सिन्हा ने बीडीओ से पूर्व में इंदिरा आवास के तहत दिए गए राशि से कितने भवन का निर्माण हुआ तथा इसकी वर्तमान स्थिति तथा निरीक्षण च्च्छे ढंग से करने के बारे में पूछा। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से विद्यालय में पढ़ाई, छात्रों की उपस्थिति, शिक्षकों द्वारा च्च्छे ढंग से पढ़ाई के बारे में पूछा। प्रखंड प्रमुख कंचन सिन्हा एवं मुखिया अशोक मंडल ने शिक्षकों द्वारा ठीक ढंग से पढ़ाई नहीं करने की बात पर श्री सिन्हा ने जनप्रतिनिधियों को विद्यालय पर निगरानी रखने की सलाह दी।

इस अवसर पर निदेशक अजय कुमार झा, वरीय उपसमाहर्ता राजेश कुमार गुप्ता, बीडीओ संजय कुमार, विजय पासवान, सरिता कुमारी, पंसस विनय कुमार, राजेश कुमार, मुन्नी देवी, पीओ पंकज कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी रजनीश कुमार गिरापू आदि थे।

हवेली खड़गपुर में नगर के राजेन्द्र श्रीकृष्ण उच्च्च विद्यालय में आयोजित शिविर में 660 लाभुकों के बीच इंदिरा आवास पासबुक वितरित किया गया। शिविर का उद्घाटन प्रभारी मंत्री अवधेश प्रसाद कुशवाहा तथा तारापुर के विधायक नीता चौधरी द्वारा किया गया। इन लोगों ने शिविर में बनाए गए कुल आठ टेबुलों के साथ-साथ चिकित्सा, एसएचजी, आईसीडीएस काउंटरों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीओ सलीम अख्तर, बीडीओ सुरेन्द्र कुमार सिंह, सीओ सुनील कुमार मल्ल के अलावे जदयू जिलाध्यक्ष ज्ञानचंद पटेल, रेखा सिंह चौहान सहित सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव के साथ-साथ भाजपा-जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे।

असरगंज में रामानंद परसी उच्च्च विद्यालय के प्रांगण में बीडीओ चंद्रप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में जिलाधिकारी कुलदीप नारायण ने लाभुकों से बिचौलिए से बचने की अपील की। साथ ही भवन के आगे एक फलदार वृक्ष अवश्य लगाने का निर्देश दिया। जिला परिषद सदस्य ज्योति वैद्य के द्वारा सामान्य जाति के 102, अनुसूचित जाति के 17, अल्पसंख्यक के 46, विकलांग दस सहित 176 लाभुकों के बीच पासबुक का वितरण किया गया। उपसमाहर्ता आलोक कुमार, सीओ, मुखिया दिलीप कुमार रंजन, कृष्णानंद सिंह, फुदकी देवी, नूतन कुमारी, असरगंज, मासूमगंज बैंक के प्रबंधक

सहित अन्य लोग थे।

संग्रामपुर में रामधनी भगत महाविद्यालय 504 में 493 इंदिरा आवास के चयनित लाभुकों को प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मुखिया द्वारा पासबुक वितरण किया गया। जिसमें दुरमट्टा 21, बढ़ौनिया 32, बलिया 85, ददरीजाला 18, कटियारी 100, रामपुर 59, दीदारगंज 77, दुर्गापुर 21, झिकुली 68 एवं कुसमार पंचायत के 16 लाभुक शामिल हैं। बीडीओ विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि 493 लाभुकों में 1,47,90,000 रुपये का वितरण किया गया। इस अवसर पर उपसमाहर्ता अजय कुमार तिवारी, प्रमुख प्रमोद कुमार सिंह, जिला पार्षद सदानंद राय, सीओ सदानंद वर्णवाल, उप प्रमुख संगीता भगत, मुखिया शंभु भगत राजन, कलावती देवी, रेणु देवी, ज्योति सुमन, मधु चौधरी, सुशीला देवी, कृष्ण कुमार बमबम, किरण देवी, मनोरमा देवी, रामस्नेही यादव, बीएओ राम प्रसाद सिंह, पीओ सत्येन्द्र प्रसाद, पंचायत पर्यवेक्षक दिनेश प्रसाद, प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दीपक कुमार प्रियदर्शी सहित अन्य थे।

टेटिया बम्बर के राजकीय बुनियादी विद्यालय के प्रांगण में भूमि सुधार उपसमाहर्ता खड़गपुर परमेश्वर साह की अध्यक्षता में बीडीओ विजय कुमार सिंह, सीओ रामेश्वर राम, प्रखंड प्रसार पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार अमर, जिला परिषद सदस्य संगीता राय, विधायक प्रतिनिधि श्रवण कुमार, प्रखंड प्रमुख निरंजन मंडल, उप प्रमुख संजय कुमार सजन, मुखिया मीरा देवी की उपस्थिति में 245 लाभुकों को 30 हजार रुपया का पासबुक का वितरण किया गया। इस शिविर में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शाखा गौरवडीह के शाखा प्रबंधक ब्रह्मदेव मंडल, पंजाब नेशनल बैंक शाखा च्चि्छीचांचर के शाखा प्रबंधक जगमोहन चौधरी, पंचायत सचिव विद्यानंद यादव, श्रीधर सिंह, राजेन्द्र सिंह सहित सैकड़ों लाभुक उपस्थित थे।

तारापुर अनुमंडल मुख्यालय में आयोजित शिविर का शुभारंभ प्रभारी मंत्री अवधेश कुमार कुशवाहा ने पासबुक वितरण कर किया। विधायक नीता चौधरी, डीडीसी विपिन कुमार सिंह, जिला जदयू अध्यक्ष ज्ञानचंद पटेल, जिला परिषद सदस्य निरंजन मिश्र, प्रमुख प्रमिला देवी, उप प्रमुख विनोद सिंह समेत मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्यों की उपस्थिति में लाभुकों को प्रथम किस्त की तीस हजार रुपये की राशि के साथ मंत्री सहित विधायक ने पासबुक का वितरण किया। शिविर में जिला के प्रभारी सचिव अमरजीत सिन्हा, डीएम कुलदीप नारायण, एसडीओ कौशलेन्द्र कुमार शिविर के बीच में निरीक्षण किए। प्रखंड विकास पदाधिकारी रेखा कुमारी के अनुसार कुल 364 लाभुकों को पासबुक देना था। दो संदेहास्पद लाभुकों को जांच तक के लिए पासबुक नहीं दिए गए। शेष 362 लाभुकों को पासबुक वितरण कर दिया गया।

धरहरा के कुमार रामानंद स्मारक उच्च्च विद्यालय में शिविर में सैकड़ों लाभुकों के बीच पासबुक का वितरण किया गया। शिविर में पहुंचे एसडीओ महेश कुमार दास ने कहा कि अगर जिनका नाम इंदिरा आवास लेने की सूची में नहीं है वे बीडीओ से शिकायत करें। जांचोपरांत छूटे हुए लाभुकों को इंदिरा आवास की राशि दी जाएगी। वितरण कार्यक्रम के तहत लगाए गए पंचायतवार काउंटर से चार सौ इक्कीस लाभुकों को इंदिरा आवास निर्माण के लिए तीस हजार रुपये की राशि प्रविष्ट किया हुआ पासबुक वितरित किया गया। शिविर में उपस्थित सरकारी कल्याणकारी योजनाओं से वंचित लोगों ने शिकायत भी दर्ज कराई। इस अवसर पर बीडीओ रामविलास राम, यूको बैंक के वरीय बैंक प्रबंधक देवेन्द्र कुमार, जिप पार्षद मनोज पासवान, पीओ मनोज कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष नवीन सिंह ,भाजपा प्रखंड अध्यक्ष करूणाकर सिंह, मुखिया मनोज कुमार सिंह, राजेश कुमार, बॉबी देवी, पंचायत सचिव असेसर पासवान, नागेश्वर प्रसाद, रविश कुमार सहित अन्य थे।

बिजेन्द्र

source: http://in.jagran.yahoo.com/news/local/bihar/4_4_9516080.html

Android smartphones used to monitor MNREGA projects in Bihar

The Munger District administration in Bihar has recently deployed Bizframe’s Mobile Inspector on Android smartphones to monitor MNREGA schemes

Monitoring of projects under the Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act (MNREGA) in Bihar has gone hi-tech with introduction of mobile based solutions.

The District administration of Munger in Bihar has taken the initiative and has deployed Bizframe’s Mobile Inspector on Android Smartphone to monitor MNREGA schemes in all panchayats of all its 8 blocks.

This brings in an unprecedented level of transparency of project status and progress of MNREGA projects which are very difficult to monitor, given the remotely located villages and poor connectivity.

The solutions help site supervisors quickly complete their project report or inspections while on the job and send them immediately, over mobile networks, saving several hours of clerical work and travel, each day.

The system provides instant reporting features including image/ photographs and GPS location of the report.

Project officers at all blocks have been provided with an Android powered Smartphone, which are commonly available in the market.

The results have been very encouraging with project officers sending in detailed reports of ongoing projects/ workers on site, images of working labourers, image proof of social audit meetings among others.
—iGovernment Bureau